Bihar News: नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान अब नहीं छोड़ेंगे एनडीए का साथ! क्या वाकई अब नहीं होगा यू-टर्न

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को स्पष्ट कहा कि वे अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में ही बने रहेंगे। उन्होंने यह बात खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में कही जहां देश भर से हज़ारों युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

May 5, 2025 - 11:01
 0  0
Bihar News: नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान अब नहीं छोड़ेंगे एनडीए का साथ! क्या वाकई अब नहीं होगा यू-टर्न

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को स्पष्ट कहा कि वे अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में ही बने रहेंगे। उन्होंने यह बात खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में कही जहां देश भर से हज़ारों युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी को सत्ता में लाने का श्रेय भी दिया और बताया कि उन्होंने अब यह ठान लिया है कि वे गठबंधन बदलने का कोई और निर्णय नहीं लेंगे।

सियासी बदलावों का लंबा इतिहास

बीते एक दशक में नीतीश कुमार ने कई बार राजनीतिक गठबंधन बदले हैं। उन्होंने खुद यह स्वीकार किया कि उनकी पार्टी ने उन्हें कई बार इधर उधर भेजा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने याद दिलाया कि सबसे पहले उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। उनका यह बयान साफ संकेत देता है कि वे अब राजनीतिक स्थिरता के पक्ष में हैं और बार बार बदलाव नहीं करेंगे।

नीतीश कुमार का बीजेपी से गठबंधन काफी पुराना है जो 1990 के दशक से चला आ रहा है। लेकिन 2013 में जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने 2015 में लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया और चुनावों में सफलता भी पाई। लेकिन यह गठबंधन ज्यादा समय नहीं टिक पाया।

बीजेपी पर जेडीयू तोड़ने का आरोप

2017 में नीतीश कुमार ने फिर से एनडीए में वापसी की और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाई। यह रिश्ता 2022 तक चला लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर से एनडीए छोड़कर महागठबंधन में वापसी की। इस बार उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया। इस फैसले ने राज्य की राजनीति को एक बार फिर उलझा दिया और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार ने एक और बड़ा फैसला लिया और इंडी गठबंधन छोड़कर फिर से एनडीए में आ गए। यह कदम राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा का विषय बना क्योंकि इंडी गठबंधन की नींव रखने में नीतीश की अहम भूमिका थी। अब जब राज्य में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं तब उन्होंने सार्वजनिक मंच से ऐलान कर दिया है कि वे अब किसी भी सियासी मोड़ पर मुड़ने वाले नहीं हैं। उनका यह बयान एनडीए को मज़बूती देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0