PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य! 100 मीटर दायरे में आने वालों पर सख्त निगरानी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे 29 मई की शाम बिहार पहुंचेंगे और 30 मई को ब्रिकमगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद लौट जाएंगे। बिहार सरकार प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाई से निर्देश दिए हैं।

May 28, 2025 - 11:13
 0  0
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य! 100 मीटर दायरे में आने वालों पर सख्त निगरानी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे 29 मई की शाम बिहार पहुंचेंगे और 30 मई को ब्रिकमगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद लौट जाएंगे। बिहार सरकार प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाई से निर्देश दिए हैं। सभी लोगों को जो प्रधानमंत्री के करीब आएंगे उनकी कोरोना जांच कराना अनिवार्य है। खासकर 100 मीटर के दायरे में आने वालों को कोविड टेस्ट कराना जरूरी होगा।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां और जांच व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने पटना के सिविल सर्जन को इस जांच व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने पटना के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में जांच कराने के निर्देश दिए हैं। पीएम के करीब आने वाले लोगों की तेजी से जांच रैपिड किट से की जाएगी। पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप-खंड अस्पतालों में कोविड जांच के केंद्र बनाए गए हैं। जांच किट की आपूर्ति भी सभी स्थानों पर सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी तरह की देरी न हो।

कोरोना के हालात और सावधानी की अपील

पिछले 24 घंटे में पटना में छह लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक महिला डॉक्टर और दो नर्सें शामिल हैं जो पटना के एआईआईएमएस में कार्यरत हैं। इसके अलावा आरपीएस टर्न के पास एक 41 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है। एनएमसीएच में दो मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण दिखे थे। डॉक्टरों ने जांच कराने की सलाह दी और जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें। संक्रमितों में से तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं बाकी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा

बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री बिहार आने के बाद लोगों को कई बड़े उपहार देंगे। पटना पहुंचकर वे दुनिया के स्तर का भव्य और नया टर्मिनल पटना हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे बीहटा हवाई अड्डे का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री एक भव्य रोड शो में हिस्सा लेंगे जो पटना हवाई अड्डे से शुरू होकर आयकर गोलंबर तक जाएगा। इस रास्ते में वे कई महत्वपूर्ण जगहों से होकर गुजरेगे।

प्रधानमंत्री के रोड शो की शुरुआत पटना एयरपोर्ट से होगी जो शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनईचोक, हर्टाली मोड़ और हाईकोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री को रास्ते में 32 जगहों पर स्वागत किया जाएगा। विभिन्न संस्थान और स्वयंसेवी संगठन इन जगहों पर मंच बना रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय भी प्रधानमंत्री की यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव होगा। इस दौरे को लेकर पूरे शहर में खासा उत्साह है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई दिक्कत न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0