Bihar Elections 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, NDA और Grand Alliance दोनों दावा कर रहे जीत, जनता चाहती बदलाव

Bihar Elections 2025 के पहले चरण में मतदान का आंकड़ा बेहद उत्साहजनक रहा। 18 जिलों की 121 सीटों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार

Nov 7, 2025 - 20:27
 0  0
Bihar Elections 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, NDA और Grand Alliance दोनों दावा कर रहे जीत, जनता चाहती बदलाव

Bihar Elections 2025 के पहले चरण में मतदान का आंकड़ा बेहद उत्साहजनक रहा। 18 जिलों की 121 सीटों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी 18 जिलों में मतदान प्रतिशत 2020 के मुकाबले अधिक रहा। मतदान समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने दावा किया कि जनता ने उनके पक्ष में भारी समर्थन जताया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहले चरण के मतदान के बाद कहा कि एनडीए पहले चरण में 121 में से 100 सीटें जीतने में सफल होगा। वहीं, चिराग पासवान ने भी कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

जेडीयू और महिला वोटरों की भूमिका

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पहले चरण में भारी मतदान को लेकर बयान जारी किया। झा ने कहा कि जब भी उच्च मतदान होता है, एनडीए सरकार सत्ता में आती है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं ने बड़ी संख्या में वोट डाले और यह मतदान सुरक्षा और सुशासन के नाम पर हुआ। उनके अनुसार महिलाओं के सक्रिय मतदान ने पहले चरण के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इससे यह संकेत मिलता है कि जनता अपने अधिकार का पूरी तरह से प्रयोग कर रही है।

महागठबंधन के दावे और जनता का रुझान

पहले चरण के मतदान के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि भारी मतदान महागठबंधन की जीत तय कर देता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहले चरण के बाद बिहार में कांग्रेस और राजद का कोई स्थान नहीं है। प्राशांत किशोर ने टिप्पणी की कि इस चुनाव में न केवल महिलाएं बल्कि प्रवासी मजदूर भी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। बिहार की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी बदलाव चाहती है और इस बार जनता ने एक नए विकल्प के लिए मतदान किया है।

जिला वार मतदान प्रतिशत और वृद्धि

जिला स्तर पर तुलना करने पर देखा जा सकता है कि सभी जिलों में 2020 के मुकाबले मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है। उदाहरण के लिए, बेगूसराय में 61.7 प्रतिशत से बढ़कर 69.5 प्रतिशत (+7.8%), लखीसराय में 55.3 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत (+9.7%) और मुंगेर में 51.1 प्रतिशत से बढ़कर 63.2 प्रतिशत (+12.1%) मतदान हुआ। इसी तरह, समस्तीपुर में 61.2 प्रतिशत से बढ़कर 71.2 प्रतिशत (+10%) और मुजफ्फरपुर में 63 प्रतिशत से बढ़कर 71.4 प्रतिशत (+8.4%) मतदान दर्ज किया गया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि इस चुनाव में जनता की सक्रिय भागीदारी और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बहुत अधिक रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0