Bihar News: कटिहार की रात में गूंजा मौत का धमाका, ट्रक में फंसे ड्राइवर ने तोड़ा दम!

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के दूमर एनएच 31 पर खोटा चौक मोड़ के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और हाइवा की जबरदस्त टक्कर के बाद

May 10, 2025 - 16:26
 0  0
Bihar News: कटिहार की रात में गूंजा मौत का धमाका, ट्रक में फंसे ड्राइवर ने तोड़ा दम!

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के दूमर एनएच 31 पर खोटा चौक मोड़ के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और हाइवा की जबरदस्त टक्कर के बाद हाइवा में आग लग गई। हादसे में हाइवा चालक की जलकर मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक का पैर उसमें फंस गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई।

चश्मदीदों ने बताई पूरी घटना

स्थानीय युवक राहुल भारती ने बताया कि हादसा देर रात तब हुआ जब एक हाइवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और इंजन से चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही पलों में गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही हाइवा का चालक मदद के लिए चिल्लाने लगा।

बचाने की कोशिश लेकिन आग ने ली जान

चालक की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे दूसरे ट्रक ड्राइवर और पास के रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौके पर दौड़े। उन्होंने हाइवा का दरवाजा तोड़कर चालक को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले यंत्रों से आग को काबू में करने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि किसी का प्रयास सफल नहीं हो सका। देखते ही देखते पूरा वाहन जल गया और चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

दो घंटे में बुझी आग, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को

मरने वाले चालक की पहचान प्रमोद साहनी (40 वर्ष) के रूप में हुई है जो खगड़िया जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बेला गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना के एएसआई उमाशंकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर करीब दो घंटे में काबू पाया गया। पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों और हाइवा मालिक को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं, दूसरे ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0