Bihar News: 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज जानिसार की रहस्यमयी मौत ने मचाया तहलका
Bihar News: धापड़ी गांव में बीते शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली बीबी सबरून खातून के 18 माह के मासूम बेटे जनीसार की हत्या साजिश के तहत कर दी गई। घटना
Bihar News: धापड़ी गांव में बीते शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली बीबी सबरून खातून के 18 माह के मासूम बेटे जनीसार की हत्या साजिश के तहत कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है और लोगों में गुस्सा भी है।
मृतक जनीसार की मां बीबी सबरून खातून ने पलासी थाने में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इनमें आस्मिना खातून, यासीन, राहिल, इस्राइल, शोएब और अन्य का नाम शामिल है। दर्ज मामले में मां ने बताया कि शनिवार की दोपहर उनका बेटा अपनी दादी के पास दरवाजे पर खेल रहा था। कुछ समय बाद दादी ने उसे बिस्किट दिए और गाय लाने के लिए खेत चली गईं। करीब आधे घंटे बाद जब दादी लौटीं तो बच्चा दरवाजे पर नहीं था। इसके बाद पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक बच्चे का कोई पता नहीं चला।
हैंडपंप के पास मिली बच्चे की लाश, आरोपी भाग निकली
खोजबीन के दौरान मृतक की चाची जब घर के पीछे हैंडपंप की तरफ पहुंचीं तो देखा कि पड़ोस की आस्मिना खातून बच्चे को प्लास्टिक शीट में छुपाकर हैंडपंप के पास अमरूद के पेड़ के नीचे रखे हुए थी। जैसे ही चाची ने उसे देखा, आस्मिना वहां से भागने लगी। चाची जब पास गईं तो देखा कि प्लास्टिक शीट के बाहर बच्चे के पांव दिख रहे थे। शोर मचने पर गांव के लोग वहां जुट गए। बच्चा बेहोश हालत में था। उसे तुरंत कालीगंज के डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पुलिस कर रही जांच, मां ने साजिश का आरोप लगाया
मां का कहना है कि पड़ोसियों के साथ घास काटने के विवाद के चलते उन्होंने बच्चे को गायब कर हत्या की साजिश रची। इस मामले पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मां के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0