Bihar News: VIP कुर्सियां खाली और आम लोग बेकाबू, बी प्राक के शो में टूटीं 500 कुर्सियां

Bihar News: वैशाली बिहार में गुरुवार से शुरू हुए वैशाली महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस को लेकर हंगामा हो गया। प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये कार्यक्रम चर्चा में आ गया। बड़ी संख्या में लोग बी प्राक को देखने पहुंचे लेकिन VIP गैलरी खाली दिखी।

Apr 11, 2025 - 11:35
 0  0
Bihar News: VIP कुर्सियां खाली और आम लोग बेकाबू, बी प्राक के शो में टूटीं 500 कुर्सियां

Bihar News: वैशाली बिहार में गुरुवार से शुरू हुए वैशाली महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस को लेकर हंगामा हो गया। प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये कार्यक्रम चर्चा में आ गया। बड़ी संख्या में लोग बी प्राक को देखने पहुंचे लेकिन VIP गैलरी खाली दिखी।

बी प्राक का शो देखने करीब दस हजार लोग पहुंचे लेकिन VIP बॉक्स में बहुत कम लोग थे। वहां बहुत सी कुर्सियां खाली पड़ी थीं। जब आम लोग पास से देखने की कोशिश में VIP बॉक्स की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिससे माहौल बिगड़ गया।

पुलिस के रोकने पर भीड़ गुस्से में आ गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल ऐसा बिगड़ा कि वहां मौजूद पांच सौ से ज्यादा कुर्सियां तोड़ दी गईं। लोग VIP गैलरी में जबरदस्ती घुसने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई।

पर्यटन मंत्री राजकुमार सिंह ने VIP गैलरी खाली होने की वजह खराब मौसम को बताया। उन्होंने कहा कि शाम छह बजे तक वैशाली में बारिश हो रही थी इस वजह से लोग समय पर नहीं आ सके। फिर भी उन्होंने कार्यक्रम को सफल माना। हंगामे के बावजूद बी प्राक ने शानदार परफॉर्मेंस दी और बिहार के लोगों को दिल से सलाम किया। उन्होंने झुक कर दर्शकों का धन्यवाद किया। उनके गानों ने लोगों का दिल जीत लिया और हंगामे के बावजूद दर्शकों में जोश बना रहा।



What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0