Bihar Vote Counting: बिहार चुनाव में बड़ा बवाल! रातों-रात ट्रक में भरकर लाई गई EVM मशीनें?

Bihar Vote Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद अब वोटों की गिनती जारी है, लेकिन इसी बीच रोहतास जिले के सासाराम से एक बड़ा

Nov 13, 2025 - 08:59
 0  0
Bihar Vote Counting: बिहार चुनाव में बड़ा बवाल! रातों-रात ट्रक में भरकर लाई गई EVM मशीनें?

Bihar Vote Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद अब वोटों की गिनती जारी है, लेकिन इसी बीच रोहतास जिले के सासाराम से एक बड़ा विवाद सामने आया है। आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने आरोप लगाया है कि बिना किसी पूर्व सूचना के ईवीएम से लदा एक ट्रक सासाराम के काउंटिंग सेंटर में दाखिल हुआ। इस घटना के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना का वीडियो आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया, जिसने इस पूरे मामले पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरजेडी ने इस मामले में चुनाव आयोग और बिहार निर्वाचन आयुक्त को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का कहना है कि जिला प्रशासन ने बिना पारदर्शिता के ट्रक को परिसर में प्रवेश कैसे करने दिया। आरजेडी ने सवाल उठाया कि ट्रक ड्राइवरों को बिना कार्रवाई के जाने क्यों दिया गया और दोपहर 2 बजे के बाद सीसीटीवी फुटेज बंद क्यों कर दी गई। आरजेडी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की फुटेज सार्वजनिक की जाए और यह बताया जाए कि ट्रक में क्या था। साथ ही, पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया, तो हजारों लोग काउंटिंग सेंटर पर पहुंचकर वोट चोरी रोकने के लिए प्रदर्शन करेंगे।

दरअसल, रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित मार्केट समिति परिसर को ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। सोमवार देर शाम यहां खाली टिन बक्सों से भरा एक ट्रक पहुंच गया, जिससे मौके पर मौजूद विभिन्न दलों के उम्मीदवारों और समर्थकों में हड़कंप मच गया। विशेष रूप से आरजेडी समर्थकों ने ट्रक को देखकर हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि चुनाव परिणामों में गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (SP रोशन कुमार) खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह ट्रक खाली बॉक्स लेकर आया था, लेकिन प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, डीएम ने चेनारी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर cum ADM रोहतास ललित रंजन से स्पष्टीकरण मांगा है कि बिना अनुमति ट्रक परिसर में कैसे पहुंचा। दूसरी ओर, आरजेडी उम्मीदवार राजेश यादव (दिनारा), सतींद्र साह (सासाराम) और अनीता चौधरी (नोखा) ने स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर सीसीटीवी खराब होने की शिकायत की और मौके पर धरने पर बैठ गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0