Bihar Weather: अगले 72 घंटे तय करेंगे बिहार का मौसम—तपिश बढ़ेगी या तूफान देगा राहत?
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और यह अगले 48 घंटों तक ऐसे ही बना रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 26 से 28 डिग्री के बीच बना रहेगा।
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और यह अगले 48 घंटों तक ऐसे ही बना रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 26 से 28 डिग्री के बीच बना रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन उससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल तेज धूप और तपिश का असर लगभग पूरे राज्य में बना हुआ है जिससे आम लोग ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी बेहाल हैं।
कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 13 मई को भागलपुर बांका जमुई मुंगेर और खगड़िया में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की मात्रा बहुत कम रहेगी और गर्मी पर इसका असर नहीं पड़ेगा। वहीं बाकी जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और लू चलने की संभावना है। इससे साफ है कि जिन जिलों में बारिश हो रही है वहां भी राहत कुछ देर की ही है और पूरे राज्य में गर्मी से फिलहाल कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
14 मई को उत्तर बिहार में आ सकती है आंधी
मौसम विभाग ने 14 मई के लिए भी चेतावनी जारी की है। इस दिन सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर दरभंगा वैशाली शिवहर और समस्तीपुर के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। यह आंधी कुछ समय के लिए मौसम को ठंडा कर सकती है लेकिन फिर भी लू के प्रभाव को पूरी तरह खत्म नहीं कर पाएगी। इन जिलों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है खासकर बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचना चाहिए।
15 और 16 मई को इन जिलों में बिजली चमकने और तूफान की आशंका
15 और 16 मई को किशनगंज अररिया सुपौल मधुबनी कटिहार और सीतामढ़ी में आंधी के साथ बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। इन दिनों हवाएं तेज चल सकती हैं और अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है जिससे पेड़ गिरने या बिजली के खंभों को नुकसान हो सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम खराब होने पर घरों में ही रहें और किसी भी स्थिति में बाहर ना निकलें।
इन जिलों में अभी राहत नहीं है संभव
बिहार के पश्चिम चंपारण सिवान सारण पूर्वी चंपारण गोपालगंज सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर दरभंगा वैशाली शिवहर समस्तीपुर सुपौल किशनगंज मधेपुरा सहरसा अररिया और बक्सर भोजपुर रोहतास भभुआ औरंगाबाद नालंदा बेगूसराय लखीसराय जहानाबाद में अभी भीषण गर्मी बनी रहेगी। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जो कि 16 मई तक लागू रहेगा। इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास बना रहेगा। यानी अभी अगले कुछ दिन गर्मी का असर और बढ़ेगा और लोगों को इसके लिए पहले से तैयार रहना होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0