Deepa Manjhi की पोस्ट ने मचाया बवाल: क्या तेज प्रताप की अपील सिर्फ दिखावा है?
Deepa Manjhi Targeted Tej Pratap Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशसेवा का मौका मांग रहे हैं वहीं दूसरी ओर जीतन
Deepa Manjhi Targeted Tej Pratap Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशसेवा का मौका मांग रहे हैं वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी सोशल मीडिया पर उन पर तंज कस रही हैं। शुक्रवार यानी 9 मई 2025 को दीपा मांझी ने X (पहले ट्विटर) पर तेज प्रताप को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने न सिर्फ तेज प्रताप की योग्यता पर सवाल उठाए बल्कि उनकी दो बहनों पर भी तंज कसा।
‘इतनी जल्दी किस बात की है उड़ने की…’
दीपा मांझी ने अपने पोस्ट में तेज प्रताप को घेरते हुए लिखा कि “तेज प्रताप भैया आखिर इतनी जल्दी क्या है उड़ने की… आप तो हमेशा अपनी शेखी बघारते रहे हैं लेकिन अब अचानक इतनी जल्दी क्यों है हवा में उड़ने की।” दीपा ने आगे लिखा कि तेज प्रताप के पास न तो वैध पायलट का लाइसेंस है और न ही कोई जरूरी दस्तावेज। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास सिर्फ ‘फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर’ का एक एक्सपायर्ड यानी अवैध लाइसेंस है।
दीपा मांझी ने तेज प्रताप की दो बहनों पर भी निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए लिखा, “तेजु भैया आपने जब आवेदन किया तो अपनी दोनों एमबीबीएस टॉपर बहनों का आवेदन भी साथ लगा देते। सब लोग सेना के कैंप में ही तो सेवा दे रहे हैं।” दीपा ने व्यंग्य में लिखा कि कोरोना के समय डॉ. दीदी ने कहा था कि तेल पर नई नजर ले आए हो और अब नकली जंग बहादुर बन रहे हो। उन्होंने कहा कि ये सब लोग नकली सर्टिफिकेट लेकर घूम रहे हैं और ऐसे गंभीर मौके पर भी धोखाधड़ी से बाज नहीं आ रहे।
दीपा का दोबारा वार और ‘चालक’ शब्द पर भी तंज
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात एक बार फिर सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे ‘एयरक्राफ्ट चालक’ के रूप में देशसेवा करने को तैयार हैं। इस पोस्ट में उन्होंने 'चालक' शब्द को दो बार गलत लिखा जिससे दीपा मांझी को दोबारा उन पर निशाना साधने का मौका मिल गया। दीपा ने मजाक में लिखा कि भैया आपने गलती से सही लिखा है कि आप 'एयरक्राफ्ट चालक' बनना चाहते हैं। दीपा ने यह भी कहा कि ऐसे नाजुक समय में जब देश गंभीर खतरे से जूझ रहा है तब तेज प्रताप जैसे लोग सिर्फ दिखावे के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0