Madhepura रेल इंजन फैक्ट्री की 10वीं सालगिरह! 550+ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स, भारत बना विश्व में 6वां सबसे बड़ा निर्माता

Madhepura की रेल इंजन फैक्ट्री ने बुधवार को अपने 10वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया। इस अवसर पर भारतीय रेलवे और फ्रांसीसी कंपनी अल्स्टॉम ने उत्तर प्रदेश के

Nov 27, 2025 - 09:17
 0  0
Madhepura रेल इंजन फैक्ट्री की 10वीं सालगिरह! 550+ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स, भारत बना विश्व में 6वां सबसे बड़ा निर्माता

Madhepura की रेल इंजन फैक्ट्री ने बुधवार को अपने 10वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया। इस अवसर पर भारतीय रेलवे और फ्रांसीसी कंपनी अल्स्टॉम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित मेंटेनेंस डिपो में विशेष समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में फैक्ट्री की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (MELPL) ने अब तक 550 से अधिक देशी निर्मित इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव तैयार किए हैं, जिनकी क्षमता 12,000 हॉर्सपावर है। यह उपलब्धि भारत को इस क्षमता वाले लोकोमोटिव बनाने वाले देशों में छठवां स्थान दिलाती है।

अल्स्टॉम, भारतीय रेलवे के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मधेपुरा में फ्रेट लोकोमोटिव का निर्माण करता है। कंपनी 12,000 हॉर्सपावर क्षमता वाले 800 इलेक्ट्रिक सुपर-पावर्ड डबल-सेक्शन लोकोमोटिव भारतीय रेलवे को सप्लाई करेगी, जो 6,000 टन तक के भार को खींचने में सक्षम हैं। इन लोकोमोटिव का मेंटेनेंस भी अल्स्टॉम को 13 वर्षों तक करने की जिम्मेदारी दी गई है। पहला लोकोमोटिव मई 2020 में वाणिज्यिक सेवा में आया था। तब से उत्पादन और सर्विस सेक्टर लगातार प्रगति कर रहे हैं।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान

अल्स्टॉम इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ओलिवियर लैसन ने कहा कि मधेपुरा प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत पहल साबित हुआ है। इसने स्थानीय सप्लाई चेन विकसित की है और 10,000 से अधिक स्किल-बेस्ड नौकरियां पैदा की हैं। कंपनी ने नागपुर और सहारनपुर में आधुनिक मेंटेनेंस डिपो बनाए हैं, जहां लोकोमोटिव की निगरानी और रख-रखाव अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से किया जाता है। अब तक 22,000 से अधिक भारतीय रेलवे कर्मचारियों को नागपुर, सहारनपुर और साबरमती में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान

अल्स्टॉम की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मधेपुरा संयंत्र को देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड रेल मैन्युफैक्चरिंग सेंटरों में से एक माना जाता है। यह 250 एकड़ में फैला है और वार्षिक 120 लोकोमोटिव का उत्पादन करने की क्षमता रखता है। संयंत्र अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को पूरा करता है। अल्स्टॉम की भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी ने क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। इसके अलावा, कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में निरंतर निवेश कर रही है, जिससे यह परियोजना न केवल औद्योगिक विकास का साधन है बल्कि सामाजिक बदलाव का भी प्रमुख माध्यम बन रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0