जमीन और बालू माफियाओं के बुरे दिन शुरु, मानवजीत सिंह ढिल्लो को मिली कमान
एसटीएफ इस बात की जांच करेगी कि कैसे इन बालू और भू माफियाओं ने अपना नेटवर्क खड़ा किया है, कैसे संपत्तियों का पहाड़ बना लिया और कैसे वो अब तक काननी कार्रवाईयों से बचने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ का मूल उद्देश्य ही ऐसे तत्वों के पूरे तंत्र को नेस्तनाबूद कर देना है।
बिहार में नई सरकार के दस्तक ने विभिन्न मोरचों पर माफियाओं के कमर तोड़ने की शुरुआत कर दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार को बदलने का बीड़ा उठा लिया है। सम्राट चौधरी के निर्देश पर आर्थिक अपराध ईकाई ने अवैध तरीके से बालू खनन करने वाले और जमीन कब्जा करने वाले माफियाओं के आर्थिक नेटवर्क का ध्वस्त करने के लिए एसटीएफ गठित कर दिया है और इसकी कमान तेजतर्रार आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो को सौंप दिया गया है। यह टीम अलग अलग एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर माफियाओं की संपत्ति की पड़ताल और जब्ती का अभियान चलाएगी।
मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व वाला यह स्पेशल टास्क फोर्स ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर उनकी जांच करेगी। अवैध तरीके से अर्जित किए संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करेगी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मानवजीत सिंह ढिल्लो वर्तमान में आर्थिक अपराध ईकाई के डीआईजी हैं। उनके साथ एसपी राजेश कुमार, चार डीएसपी और ईओयू के 05 निरीक्षक इस स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे। यह जिला प्रशासनों, सरकारी एजेंसियों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगी।
एसटीएफ इस बात की जांच करेगी कि कैसे इन बालू और भू माफियाओं ने अपना नेटवर्क खड़ा किया है, कैसे संपत्तियों का पहाड़ बना लिया और कैसे वो अब तक काननी कार्रवाईयों से बचने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ का मूल उद्देश्य ही ऐसे तत्वों के पूरे तंत्र को नेस्तनाबूद कर देना है।
गृह मंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में हुई एक हाईलेवल मीटिंग के बाद आर्थिक अपराध ईकाई ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 9031829072 इस नंबर पर कॉल कर बिहार के आम लोग भी अवैध उत्खनन, जमीन कब्जे, अवैध जमीन सौदेबाजी और माफियाओं से जुड़ी कोई भी सूचना दे सकते हैं। इस सूचना और जानकारियों को गोपनीय रखा जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0