Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा में पेश होते ही मचा घमासान, लालू यादव के पुराने बयान पर BJP हमलावर!
Waqf Amendment Bill 2025: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज (2 अप्रैल 2025) लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस बिल को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया, लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख

Waqf Amendment Bill 2025: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज (2 अप्रैल 2025) लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस बिल को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया, लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लालू खुद वक्फ से जुड़ी जमीनों की हेराफेरी पर चिंता जता रहे हैं और कड़े कानून की मांग कर रहे हैं। अब यह वीडियो BJP और उसके सहयोगी दलों द्वारा जमकर साझा किया जा रहा है।
क्या कहा लालू यादव ने वायरल वीडियो में?
यह वायरल वीडियो साल 2010 का बताया जा रहा है। इसमें लालू यादव संसद में कहते दिख रहे हैं, "देखिए, बहुत सख्त कानून बनना चाहिए। सारी जमीनें कब्जा कर ली गई हैं। ऐसा नहीं है कि कोई कृषि भूमि है, पटना के डाक बंगला रोड पर जितनी संपत्तियां थीं, वे सब अपार्टमेंट में बदल गई हैं। इसे आगे लाइए… हम आपके संशोधन को पास कर देंगे।" इस बयान को अब BJP नेता विपक्ष के दोहरे रवैये का उदाहरण बता रहे हैं।
BJP नेताओं ने वीडियो पर साधा निशाना
बिहार सरकार में मंत्री और BJP विधायक नितिन नवीन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर करते हुए लिखा, "2010 में लालू जी खुद संसद में वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की बात कर रहे थे और मान रहे थे कि वक्फ बोर्ड के नाम पर ज़मीनों की भारी लूट मची हुई है। लेकिन आज उनकी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है!"
बिहार के उपमुख्यमंत्री और BJP नेता सम्राट चौधरी ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "लालू यादव जी ने 2010 में संसद में माना था कि वक्फ बोर्ड के नाम पर ज़मीन कब्जाने का बड़ा खेल चल रहा है।" वहीं, एनडीए सहयोगी जीतन राम मांझी ने कहा, "कुछ लोग सिर्फ इसलिए वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसे नरेंद्र मोदी की सरकार ला रही है। लेकिन 2010 में लालू जी खुद इस कानून की जरूरत बता चुके हैं। मैं इंडी गठबंधन से अपील करता हूं कि वे लालू जी की बात सुनें और इस बिल के समर्थन में वोट दें।"
BJP ने साधा निशाना, वोट बैंक की राजनीति का आरोप
BJP नेता विनोद तावड़े ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार देते हुए कहा, "2010 में लालू यादव खुद कह रहे थे कि वक्फ कानून को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए। संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और दुरुपयोग किसी से छिपा नहीं है। लेकिन आज उन्हीं की पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है। वजह सिर्फ एक है—तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति। इन्हें न बिहार से मतलब है, न देश से।"
वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक घमासान मचा हुआ है। विपक्ष इस बिल को मुस्लिम विरोधी बता रहा है, तो BJP इसे पारदर्शिता लाने वाला कानून बता रही है। अब देखना होगा कि यह बिल संसद में कितनी आसानी से पास हो पाता है।
What's Your Reaction?






