Bihar News: भव्य स्वागत रद्द मगर मोदी का संदेश साफ आतंकवाद के खिलाफ फिर बजेगा निर्णायक बिगुल

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी ज़िले के झंझारपुर उपमंडल में पंचायती राज दिवस के मौके पर पहुंचे हैं। इस मौके पर वे लगभग तेरह हजार पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह इलाका भारत नेपाल सीमा के पास स्थित है जहां पर कार्यक्रम की भव्य तैयारियां की गई थीं। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण सारे उत्सव और सांस्कृतिक आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।

Apr 24, 2025 - 10:51
 0  0
Bihar News: भव्य स्वागत रद्द मगर मोदी का संदेश साफ आतंकवाद के खिलाफ फिर बजेगा निर्णायक बिगुल

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी ज़िले के झंझारपुर उपमंडल में पंचायती राज दिवस के मौके पर पहुंचे हैं। इस मौके पर वे लगभग तेरह हजार पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह इलाका भारत नेपाल सीमा के पास स्थित है जहां पर कार्यक्रम की भव्य तैयारियां की गई थीं। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण सारे उत्सव और सांस्कृतिक आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।

जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा तय है लेकिन अब वह किसी भी समारोह के बिना होगा। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री को मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्वागत किया जाना था और एक छोटी सी जीप यात्रा भी रखी गई थी लेकिन अब वह भी रद्द कर दी गई है। कार्यक्रम अब केवल योजनाओं के शुभारंभ और संबोधन तक सीमित रहेगा।

आतंकवाद पर सख्त रुख

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और इस दौरान वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दे सकते हैं। ललन सिंह ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम न लेते हुए कहा कि यह एक बेहद कायरतापूर्ण हमला था जिसमें निर्दोष पर्यटकों की जान गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं और समय आने पर कार्रवाई ज़रूर करेंगे।

बड़ी योजनाओं की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसमें रेलवे की कुछ अर्ध-हाई स्पीड ट्रेनों को झंडी दिखाना भी शामिल है। इसके अलावा नमो भारत इंटरसिटी ट्रेन और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी योजनाएं भी इस मौके पर शुरू की जा सकती हैं हालांकि अब तक इन योजनाओं को लेकर कोई आधिकारिक बदलाव नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज संस्थानों और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ेंगे। देशभर के लाखों ग्रामीण इस संवाद को लाइव देख सकेंगे। यह कार्यक्रम देश के विकास की जड़ों को मज़बूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा संदेश देता है कि भले ही देश को झकझोरने वाले हमले हों लेकिन विकास की रफ्तार थमती नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor