Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली का तांडव! मंदिर का शिखर टूटा 22 की मौत
Bihar News: बिहार के आठ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को जारी सरकारी रिपोर्ट में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है और इसमें और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

Bihar News: बिहार के आठ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को जारी सरकारी रिपोर्ट में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है और इसमें और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि सबसे ज्यादा मौतें बेगूसराय और दरभंगा में हुई हैं। बेगूसराय में पांच लोग मारे गए जबकि दरभंगा में चार की जान चली गई। इसके अलावा मधुबनी में चार, समस्तीपुर और सहरसा में दो-दो, औरंगाबाद में दो तथा गया और लखीसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी ब्लॉक में स्थित बेलहा गांव के वाचस्पति नाथ महादेव मंदिर का शिखर बिजली गिरने से टूट गया। हालांकि मंदिर का बाकी हिस्सा और शिवलिंग सुरक्षित है। सहरसा में एक हरे-भरे ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरने से आग लग गई और उसका वीडियो भी सामने आया है। सहरसा जिले में मौसम ने भले ही गर्मी से राहत दी हो लेकिन तेज बारिश और तूफान के साथ बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। सुलिंदाबाद गांव में आग लगने की घटना से लोग दहशत में आ गए लेकिन वहां जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग की सलाहों का पालन करने की अपील की है। वहीं मंदिर की घटना को लेकर ग्रामीण इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं और इसे आस्था का विषय मान रहे हैं।
What's Your Reaction?






